Aarogya setu शब्द का क्या अर्थ है? यह संस्कृत भाषा का शब्द है। अरोग्य का अर्थ है Health और सेतु का अर्थ है bridge और Aarogya setu का अर्थ है “A bridge of Health”
भारत सरकार कोरोना वायरस के खिलाफ हर संभव पहल कर रही है । जब चीन में कोरोना महामारी का संकट बढ़ रहा था तभी हमारी government अलर्ट हो गई थी । उन्होंने एयरपोर्ट पे स्क्रीनिंग स्टार्ट करवा दिया था । और Aarogya setu App development भी स्टार्ट करवा दिया था । उन्होंने एक वीडियो भी lauch किया हे जो social distancing को प्रमोट करता हे और कोरोना वायरस रिलेटेड इनफार्मेशन देता हे । इस App को अभी तक 15 mn user द्वारा डाउनलोड कर दिया गया हे । तो चलो आगे जानते हे इस aarogya setu app के बारे में के कैसे ये काम करता हे? और इसको use कैसे करना हे?
Aarogya setu apk सरकार द्वारा launch किया गया पहला corona virus tracking app हे । और ये सिर्फ और सिर्फ corona virus के लिए develope किया गया हे । आज के इस social world में कोई भी news या इनफार्मेशन वायरल होने में देर नहीं लगती पर इसमें सही इनफार्मेशन कोनसी हे ।
ये decide कर पाना मुश्किल हो जाता हे । और अभी चल रही इस कोरोना महामारी में ऐसी news अव्यवस्था फैला सकती हे । इस लिए सरकार ने ऐसी news share करने पर भी कानून बनाया हे । और कोई भी सटीक न्यूज़ के लिए Aarogya setu App बनाया हे । यह App आपको track कर के बताएंगा अगर आपके आस पास कोई कोरोना संक्रमित व्यकति उपस्थित हे तो आपको अलर्ट करेंगा ।
Aarogya setu Apk Download info
Aarogya setu App Android and iphone Mobile दोनों में उपलब्ध हे । आप इसे play store और Apple के App store से download कर सकते हे । इस आर्टिकल में इसके बारे में आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएंगी ।
- Article Category – Coronavirus Government App India
- Name – Aarogya setu App
- App intension- Tracking Covid-19 Infected Person and High-Risk location
- App Type – Android / IOS
- App Released By – Government Of India
- Rights Of App – NIC E-Gov
Web Hosting क्या होती है? जाने Web Hosting की पूरी जानकारी?
What is blog in hindi | Blog क्या है और Blogging से Earning कैसे करे ?
Aarogya setu App kya he?
Aarogya Setu App कोरोना वायरस की जानकारी और अभी कोनसे स्टेट में कितने case हे । और वो case को track करने के लिए यह app सरकार द्वारा launch किया गया हे ।
Description of Application: Aarogya setu Covid-19 के खिलाफ हमारी एकजुट लड़ाई में भारत के नागरिको के साथ जरुरी health services को जोड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा develope किया गया mobile app हे ।
इस App का मकसद हेल्थ डिपार्टमेंट को भारत के लोगो के साथ कनेक्ट कर यूजर को अभी कितना risk हे? best practices क्या हे? और COVID-19 के खिलाफ और सारि जानकारी प्रदान करना हे ।
Aarogya setu App के द्वारा आप कुछ सवालो का जवाब देके अपना self test कर सकते हे । ये App आपका location track करता हे । अगर आपने कोई sensitiv area विजिट किया हे या किसी Covid-19 positive के संपर्क में आये हे या नहीं । और इस app से कोरोना से जुडी fake news को control करने में सहायता मिली हे ।
Arogya setu App how it works?
Aarogya setu App का database corona virus infected people की जानकारी से बना हुआ हे । और इसको भारत सरकार द्वारा maintain and manage किया जाता हे । इस से इसकी वजह से सारि जानकारी आधिकारिक तोर पर साबित हो जाती हे । यह एप्लीकेशन the National Informatics Center that comes under the Ministry of Electronics and Information टेक्नोलॉजी (MEITY) द्वारा develope किया गया हे ।
Aarogya setu App use करने के लिए सबसे पहले download करना होगा । उसके बाद मोबाइल नंबर से register करना पड़ेगा । Aarogya setu 11 अलग अलग भाषा मे उपलब्ध हे, mainly hindi ओर english के अलावा अन्य स्थानीय भाषा मे आप इसको बदल सकते हे जिस से हर राज्य के लोग इसे अच्छे से use कर पाये ।
ये app को आपका current location track करने के लिए आपके phone का GPS का उपयोग करता हे । और आप किसी corona infected व्यक्ति के संपर्क मे आये हे या नहीं ये जान ने के लिये आपको अपना bluetooth on रखना पड़ेगा । यह app user credentials भी पूछता हे पर वो optianal हे । इस app को इस्तेमाल करने के लिये आपके phone number का इस्तेमाल करना अनिवार्य हे ।
Aarogya setu App Secure or Not secure?
Aarogya setu App पर उपलब्ध user का data सुरक्षित हे या नही इस मामले मे सरकार का दावा हे कि इसमे store data encrypted हे । जिस वजह से ये hack नही हो सकता हे ।सुरक्षा कारणो वश app मे कोई third party नही हे ।
आप किसी location पे जा रहे हे वो सुरक्षित हे या नहीं वह बताने के लिये aaplication GPS का इस्तेमाल करता हे । जब आप इसे अपने phone मे install करते हे तो आपको health department की ओर से किया गया कोई भी tweet का आपको notification आने लगता हे ।
How to install and Use Aarogya setu app?
Aarogya setu App को use करने के लिये आपको निचे दिये गए steps को follow करना पड़ेगा ।
यह app आपको android के लिये play store ओर iphone के app store पे मील जायेंगे जिसका direct link निचे दिया गया हे
Applications install होने के बाद phone के bluetooth और GPS को start कर दीजिये ।
Application को आपके current location की जानकारी देने के लिये location sharing ko ‘Always’ पे सेट करे ।
एकबार install होने के बाद application आपके locaion को bydefault search कर लेंगा ।
App मे 11 language के option हे तो आप अपनी पसंद की भाषा का चयन करे ।
App का use करने से पहले आपको अपना mobile number इसमे register करना जरूरी हे । आपको अपना Name, age, proffession, International tour history जेसी और जानकारिया देनी होगी ।
एक बार जब आप ऊपर बताई गयी सारि जानकारी feed कर लेंगे तो app इस जानकारी को सरकारी database के साथ check करेंगा ।
उसके बाद app bluetooth का use कर के आप सुरक्षित हे या नही ये बताएंगा ।
अगर आप की जानकारी से पता चलता हे की आप सुरक्षित नही हे तो ये app आपको qurantine होने के और कैसे सावधानी बरतनी हे उसके सुझाव देगा ।
जैसाकि हमने article मे बताया था की app मे user का data encrypt किया गया हे और secret server पे store किया गया हे
GPS की सहायता से ये आपके आस पास के location check करता हे । और कोई infected person आपके पास हे तो ये आपको तुरंत notification भेजेगा । application आपको तुरंत वो जगह छोड़ने और corona के लिए परिक्षण की सलाह देंगा । और आपको toll free number 1075 पे call कर पास के testing center मे addmit होन की भी सलाह देंगा ।
यह app आपको corona से बचने के लिये कुछ टिप्स भी देंगा ।
यदि आप Covid-19 positive आते हे तो app आपका data भारत सरकार से share करेंगा ओर किसी भी कारन वश आपका ये data किसी third party के साथ leak नहीं करेंगा ।
इस app में आपको एक link मिलता हे जिस से आप अपने friends and family members को app install करने के लिए invite कर सकते हो ।
Aarogya setu app self test
आरोग्य सेतु एप्प हरे और पीले रंग के कोड में आपके जोखिम का स्तर बताता है और साथ ही आपको उपाय भी बताता है की आप क्या करे और क्या नही ।
हरा कोड– यदि आपको ग्रीन कोड में दिखाया जाता है तो आप वायरस के संक्रमण से दूर है । यानि की आप सुरक्षित हैं आपको सोशल डिस्टेनसिंग से दूर रहने के लिए कहा जायेगा और स्टे होम के बारे में बताया जायेगा ।
पीला कोड– पीले रंग के कोड में आपको जोखिमो के अधीन दिखाया जायेगा, यानि की आप पर कोरोना वायरस के सम्पर्क में आ चुके हैं । आप इसके लिए सम्पर्क कर सकते हैं और खुद की जान बचा सकते हो और अपने संपर्क में आने वाले लोगो से दूरी बनाके रखे.और टोल फ्री नंबर 1075 पर फोन करें ।
FAQs
All data secured in government server and only used by government for analysis.
How does Aarogya Setu App work?
Aarogya Setu app tracks possible positive Covid-19 cases with the help of bluetooth and GPS
How to download Aarogya setu app?
For android phone download it from Google play store, For Apple phone go to app store, you can also download it directly from www.mygov.in/aarogya-setu-app.
आरोग्य सेतु एप्प क्या है?
आरोग्य सेतु एप्प के माध्यम से आप अपने आस पास होने वाले कोरोना पॉजिटिव लोगो की पहचान कर सकते हो.
im impressive how much amount of information on this article