Threads Launched : जानकारी के लिए आप सभी को बता कि Meta ने अपना नया माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म Threads को लॉन्च कर दिया है , अब इस एप्लीकेशन को Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए अवेलेबल है , सभी यूजर्स आसानी से प्ले स्टोर या फिर एप्पल स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं । Threads App 100 देश में यूजर्स के लिए उपलब्ध है , वही लांच होने के केवल 2 घंटे के अंदर ही 20 लाख से अधिक साइनअप हो गए ।
Meta ने दी जानकारी :-
बेटा की ओर से बुधवार को एक ब्लॉगपोस्ट में यह कहा गया कि , थ्रेड्स एक नया एप्लीकेशन है , जिसे टेक्स्ट अपडेट और पब्लिक डिस्कशन के लिए इंस्टाग्राम टीम के द्वारा तैयार किया गया है, इसे आप अपने प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टाग्राम के द्वारा लॉगिन कर सकते हैं और 5000 कैरेक्टर के लंबे पोस्ट को आसानी से लिख सकते हैं , और साथ ही साथ ऑफिस में लिंक फोटो और वीडियो भी अटैच कर सकते हैं ।
Twitter से मिलता जुलता है Threads :-
अगर देखा जाए तो मेटा के द्वारा लांच किया गया थ्रेड्स मोबाइल एप्लीकेशन ट्विटर की तरह मिलता जुलता है, वही ट्विटर की तरह यह एक टेक्स्ट बेस्ड एप्लीकेशन है ।
कंटेंट क्रिएटर और सेलिब्रिटीज के चलते बड़ रहा है एप्लीकेशन का यूजरबेस :-
मेटा लगातार अपने एप्लीकेशन का यूजर बेस को बढ़ाने के लिए कौन दिन क्रिएटर और सेलिब्रिटीज को एप्लीकेशन पर ला रहा है, साथ ही साथ उन्हें दिन में 2 बार एप्लीकेशन पर पोस्ट करने के लिए कहा जा रहा है ताकि यूजर्स ज्यादा से ज्यादा Threads एप्लीकेशन से जुड़े । हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह ट्विटर जितना बेहतर नहीं है परंतु ट्विटर को अच्छा खासा टक्कर दे सकता है।
इस प्रकार कीजिए डाउनलोड :-
- इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर या फिर एप्पल स्टोर पर जाकर Threads ऐप को डाउनलोड करना होगा ।
- इंस्टॉल करने के बाद आपको इंस्टाग्राम की मदद से लॉगइन करना होगा ।
- इंस्टाग्राम से लोगिन करने के बाद आप चाहे तो आसानी से इंस्टाग्राम का सारा डाटा से लिंक कर सकते हैं ।
- सेटअप की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप टि्वटर एप्लीकेशन की तरह यहां पर भी आसानी से ट्वीट कर पाएंगे ।