December 17, 2024
Play Store पर ChatGPT की धमाकेदार एंट्री, अब AI के साथ हर काम होगा आसान

Play Store पर ChatGPT की धमाकेदार एंट्री, अब AI के साथ हर काम होगा आसान..

ChatGPT : ChatGPT के बारे में आप सभी ने तो सुना ही होगा ,ChatGPT एक AI वेबसाइट थी जो लोगों के बीच में काफी अधिक छाई हुई थी जिसमें आपके कुछ काम बिना किसी मेहनत के चुटकियों में हो जाते थे , अगर आसान शब्दों में बताएं तो ChatGPT की वेबसाइट पर आपको ऑफिस से जुड़ा हुआ लेटर हो या फिर कोई भी लेटर या फिर किसी भी चीज से जुड़े हुए संबंधित जानकारी चुटकियों में मिल जाती थी ।

वहीं अब ChatGPT ने अपने यूजर्स के लिए Android प्लेटफॉर्म के लिए ChatGPT App लॉन्च कर दिया है , वही ऐप लॉन्चिंग की जानकारी OpenAI के द्वारा दी गई है कि अब ChatGPT App एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Google Play Store पर लांच कर दिया गया है ।

 

OpenAI ने ट्विटर पर दी जानकारी

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि ChatGPT को लांच करने वाली OpenAI कंपनी ने ट्विटर पर लॉन्च करके बताया कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ChatGPT App गूगल प्ले स्टोर पर जल्द लांच कर दिया जाएगा और 22 जुलाई से इसका प्रीऑर्डर  स्टार्ट कर दिया गया है ‌, वही IOS यूजर्स के लिए ChatGPT App कुछ समय पहले ही लॉन्च कर दिया गया था ।

हालांकि अगर आप किसी भी AI एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ऐसे में आप माइक्रोसॉफ्ट के Bing App का इस्तेमाल कर सकते हैं , वही माइक्रोसॉफ्ट का यह एप्लीकेशन Android और IOS दोनों यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ।

ChatGPT App Android लॉन्चिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा बताया गया है कि ChatGPT एप्लीकेशन को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए सही समय पर लांच किया जा रहा है क्योंकि हाल ही में कुछ दिनों पहले ChatGPT-4 version update होने के बाद यूजर्स का ऐसा मानना है की AI कम इंटेलिजेंट है और काफी धीमे गति से काम करता है, साथ ही साथ जून के महीने में ChatGPT IOS मैं इंस्टॉलेशन पर काफी गिरावट दर्ज की गई है ।

ChatGPT Android App New Features

ChatGPT पर काम करने वाली कंपनी OpenAI का कहना है कि वह यूजर्स के सभी कंप्लेन को रिस्पांस दे रही है , और इसके साथ ही साथ आने वाले एंड्राइड ऐप में नए फीचर्स पर काम कर रही है , एंड्रॉयड यूजर्स जल्द ही ChatGPT के नए अपडेट वर्जन एक्सपीरियंस और साथ ही साथ एडवांस AI फीचर्स को एक्सप्लोर कर पाएंगे ।

 

कई लोगों की नौकरियों को निगल लेगा ChatGPT ?

दरअसल अभी AI फीचर्स वाले सभी एप्लीकेशन पूरी दुनिया में काफी चर्चा में है क्योंकि यह चुटकियों में लोगों के काम को आसान बना देते हैं वहीं अगर देखा जाए तो ChatGPT एप्लीकेशन भी इनमें से एक ही है वही अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में AI फीचर युक्त एप्लीकेशन कई प्रोग्रामस और कोडिंग डिकोडिंग करने वालों की नौकरियों को निकल जाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *